लालकुआं, बिन्दुखत्ता
नगर पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्य व वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप को लेकर के लगभग 1 महीने तक धरने पर बैठे भाजपा नेता बॉबी संबल तथा उनकी टीम ने एक बार फिर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर नगर पंचायत पर गंभीर आरोप लगाए हैं भाजपा नेता बॉबी संबल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज लालकुआं तहसील में जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सौंपते हुए जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की है यहां यह बताना भी उल्लेखनीय है कि लालकुआं नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे तमाम विकास कार्यों पर वित्तीय अनियमितताएं बरतने के आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बाबी संबल एवं उनकी टीम द्वारा लगाए गए थे इस पर विचार नहीं होने से तहसील प्रांगण के समक्ष लगभग 1 महीने तक धरना दिया गया इस पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा गंभीरता दिखाते हुए मामले में हस्तक्षेप किया गया तथा तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर आरोपों की जांच करने का आदेश दिया गया इस संबंध में तहसीलदार लालकुआं के नेतृत्व में आरोपों की जांच की गई इस पर तहसीलदार लालकुआं के द्वारा बताया गया कि उन्होंने आरोपों की जांच कर फाइल उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है इधर आंदोलनकारी भाजपा नेता बॉबी संबल ने तहसीलदार की बातों से संतुष्ट होकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है बॉबी संबल का कहना है कि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच का क्या हुआ उनके आरोप सही है या गलत इसका खुलासा होना चाहिए।