अल्मोड़ा: लमगड़ा विकासखंड के गोली मोहर जाने वाली सड़क पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, पिकअप के पहिए की चपेट में आने से महिला और उसके मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
पिकअप के पहिए की चपेट में आने से मां- बेटे की मौत: मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम दन्या के बलसूना निवासी गीता देवी (पत्नी आन सिंह) अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपनी बड़ी बहन दुर्गानगर निवासी कविता फर्त्याल (पत्नी मनोज सिंह फर्त्याल) के साथ अपने मायके गौलीमहर जा रही थी. तीनों लमगड़ा से पिकअप संख्या यूके 01सीए1276 में सवार थे. लमगड़ा-गौलीमहर सड़क पर तीखी ढलान में गीता और उसका बेटा अचानक दरवाजे से बाहर छिटककर पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल: लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि पिकअप वाहन में कुल चालक को मिलाकर चार लोग सवार थे. वाहन ध्यूली धौनी गांव के गोविंद सिंह धौनी पुत्र जीवन सिंह धौनी चला रहा था. वाहन का दरवाजा खुला या फिर कोई और कारण है, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है.