अल्मोड़ा: अभी ज्यादा दिन नहीं हुई जब रुद्रप्रयाग में एक पिता की हत्या दो कलयुगी बेटों ने कर दी थी, अब अल्मोड़ा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। नशे के आदी कलयुगी बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
दन्या पुलिस ने मां की हत्या करने वाले नशेड़ी पुत्र को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार शाम को दन्या के ग्राम नैनोली में बुजुर्ग महिला गोपुली देवी की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। हत्या का आरोप मृतका के पुत्र गोकुल भट्ट पर लगाया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है। उसने नशे की लत पूरी करने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे और जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो गला दबाकर मां की हत्या कर दी और फरार हो गया।
पिता ने की शिकायत, पकड़ा गया हत्यारा
पिता लीलाधर भट्ट की शिकायत पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर शव को कब्जे में ले लिया। आरोपी गोकुल भट्ट 35 वर्ष निवासी नैनोली को पुलिस ने दन्यां अल्मोड़ा रोड पर जागनाथ होटल से करीब 50 मीटर पहले से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।