भारत सरकार ने रविवार को दिल्ली में स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब किया है और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सामने निराधार और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी पोस्टरों का मुद्दा उठाया. भारत के विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) इस संबंध में एक्शन मोड में आए हैं. हालांकि, स्विस राजदूत ने कहा कि वह भारत की चिंताओं को पूरी गंभीरता के साथ बर्न तक पहुंचाएंगे.
उत्तराखंड से यूपी तक भारी तबाही होने के संकेत, जानिए कहाँ से मिला खतरे का रेड सिग्नल
स्विट्जरलैंड के जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने का मामला तूल पकड़ गया है. रविवार को भारत ने स्विट्जरलैंड राजदूत को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया है. भारत ने घटना पर आपत्ति दर्ज कराई है. हालांकि, स्विट्जरलैंड के राजदूत ने मामले को पूरी गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, भारत ने रविवार को स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब किया और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने ‘दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी’ पोस्टर लगाए जाने के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराया है. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है.
‘भारत की चिंताओं को गंभीरता से लेंगे’
स्विट्जरलैंड के राजदूत ने विदेश मंत्रालय (MEA) को अवगत कराया कि वह भारत की चिंताओं को पूरी गंभीरता के साथ बर्न तक पहुंचाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) ने रविवार को स्विस राजदूत को बुलाया और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने निराधार और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी पोस्टरों का मुद्दा उठाया.
जानिए उत्तराखंड के किन जिलों में शुरू होने जा रही है अग्निवीर भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि
‘किसी तरह के दावों का समर्थन नहीं करते’
इस दौरान स्विट्जरलैंड के राजदूत ने कहा कि जिनेवा में पोस्टर सभी को प्रदान की गई जगह का हिस्सा हैं, लेकिन किसी भी तरह से दावों का समर्थन नहीं करते हैं और न ही स्विस सरकार की स्थिति को दर्शाते हैं.
‘एक भारतीय छात्र ने वीडियो शूट कर शेयर किया’
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब एक भारतीय छात्र ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के बाहर से वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में ‘भारत-विरोधी’ पोस्टर देखे जा सकते हैं. जेनेवा में एक भारतीय छात्र द्वारा शूट किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है. छात्र ने वीडियो के साथ ट्वीट किया और कहा- UNHRC मुख्यालय के पास भारत के खिलाफ बड़े स्तर का दुष्प्रचार देखा जा सकता है.
‘सोशल मीडिया पर लोग नाराज, बोले- भारत बढ़ रहा है’
इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को लेकर भारतीय में नाराजगी देखने को मिल रही है. एक यूजर ने कहा- वे अब भारत को नहीं रोक सकते, भारत टेबल के टॉप पर उड़ान भरने के लिए तैयार है. भारत बढ़ रहा है, भारत विकास कर रहा है. एक अन्य ने कहा- कई देशों को भारत की मजबूत विदेश नीति और वर्तमान समय के कई मुद्दों जैसे यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई, ईरान के मामले और कई अन्य मुद्दों पर तटस्थ रुख से समस्या है.
वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, हादसे में हुई तीन लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल
बताते चलें कि जिस समय जी20 के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहा है, सरकार ऐसी घटनाओं को गंभीरता से ले रही है. भारत को कई देशों में इस तरह के अभियानों का सामना करना पड़ा है. हालिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि खालिस्तानी समर्थक ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों से भिड़ रहे हैं. मालदीव में ‘इंडिया आउट कैंपेन’ इस तरह के भारत विरोधी अभियान का एक और उदाहरण है.