खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को दी गई है। वह 1 अप्रैल से मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे। शासन की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। वह 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं,लंबे समय से उत्तराखंड में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं। नगर के वीआईपी गेट में देर रात्रि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

दरअसल,वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। शासन ने उससे पहले आनंदबर्द्धन को नए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी है। उत्तराखंड की नौकरशाही में आनंद बर्द्धन वर्तमान में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह अपर मुख्य सचिव का पदभार देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल

राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए किया है आवेदन
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन किया है। मुख्य सूचना आयुक्त पद के चयन की प्रक्रिया गतिमान है। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने से पहले सरकार मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर सकती है।