खबर शेयर करें -

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एक बार फिर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। वर्तमान में वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल है।

हरिद्वार जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे सुभाष वर्मा सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं। त्रिवेंद्र रावत सरकार में हरिद्वार जिले में बहुत ताकतवर रहे सुभाष वर्मा उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार जिला पंचायत में भाजपा का बोर्ड बनाने में कामयाब रहे थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद वह पहले तो कांग्रेस में शामिल हो गए थे और फिर बाद में वह बसपा में शामिल हो गए थे। रविवार (25 फरवरी) को रुड़की शहर में आए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से उनकी वार्ता हुई।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

कल भाजपा कार्यालय में ग्रहण करेंगे पार्टी की सदस्यता

बताया जा रहा है कि वैसे तो कई दिन से उनकी भाजपा में वापसी की बात चल रही थी। सोमवार को वह देहरादून में भाजपा कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ फिर से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस बात की पुष्टि जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने की है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक