खबर शेयर करें -

तवांग में भारत-चीन के बीच झड़प

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी के साथ लगे इलाके में 9 दिसंबर 2022 की रात चीनी सैनिक एलएसी (LAC) के करीब पहुंच गए, जिसके बाद भारतीय सैनिक भी आगे बढ़े. इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों में भिड़ंत हो गई. भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला किया और मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय जवानों ने चीन के 300 सैनिकों को खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि 9 से 10 चीनी सैनिक घायल हुए हैं, जबकि 6 भारतीय जवान भी जख्मी हुए हैं.

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

भारतीय सेना ने जारी किया बयान

भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में झड़प के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने बयान जारी किया है और बताया है कि अब LAC पर कैसे हालात हैं. सेना ने बताया कि चीनी जवान 9 दिसंबर को पहुंचे थे. इसके बाद दोनों ओर से फ्लैग मीटिंग हुई, जिसके बाद LAC से चीन के सैनिक पीछे हट गए हैं.