खबर शेयर करें -

कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु के नेतृत्व में लोग डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल के हल्द्वानी स्थित आवास पर पहुंचे। यहां वह अपने साथ बीड़ी के बंडल लेकर आए थे। 

यह भी पढ़ें -  🎉 खुशखबरी! अब दिल्ली वॉल्वो का सफर होगा सस्ता – किराया ₹200 कम, नया रूट भी तेज़ 🚍✨

पूर्व में विधायक चुफाल ने बयान दिया था कि पूर्व विधायकों के पास बीड़ी खरीदने के भी रुपये नहीं होते हैं।  इधर विधायक के ना मिल पाने पर पनेरू ने उन्हें फोन किया। उन्होंने विधायक से पूछा कि कौन से विधायक के पास बीड़ी पीने के लिए पैसे नहीं उसके लिए बीड़ी लाया हूं। इसके सााथ ही अन्य भी सवाल पूछे । इस दौरान एनएस बरगली, भगवान सिंह मेहरा, सौरभ मेहरा, नवीन कैड़ा, सुरेश कुमार, नवीन पनेरु, विपिन पनेरु, खीमेश पनेरु, बबलू मेहरा, दीपक मेहरा आदि मौजूद रहे।

By Editor