खबर शेयर करें -

एनडीए संसदीय दल ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया. नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. दिल्ली में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं.

समारोह में शामिल होने के लिए खास मेहमानों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव भी शामिल होंगी.

शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी सुरेखा यादव

एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी, जो 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने वाली सुरेखा यादव नई दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित दस लोको पायलटों में से एक हैं.

1988 में बनीं पहली महिला ट्रेन ड्राइवर

पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली सुरेखा यादव 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनी थीं. वह अपनी उपलब्धियों के लिए अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुकी हैं. वह सोलापुर और मुंबई में सीएसएमटी के बीच चलने वाली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट हैं.

जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2000 में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार चार महानगरीय शहरों में लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेन शुरू की थी, जिनके चालक दल में सुरेखा यादव भी थी. इसके अलावा उनके करियर में एक महत्वपूर्ण घटना 8 मार्च 2011 को हुई, जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुरेखा ने डेक्कन क्वीन नाम की रेलगाड़ी को पुणे से सीएसटी मुंबई तक ले गईं.

You missed