खबर शेयर करें -

24 फरवरी को उप शिक्षा अधिकारी चकराता पूजा नेगी दानू ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान शिक्षिका विद्यालय से अनुपस्थित थीं।

मौसम अपडेट – अभी से बढ़ने लगी गर्मी, पहाड़ से मैदान तक पड़ेगी भीषण गर्मी, देहरादून में 30 के पार पंहुचा तापमान

जिला शिक्षाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) आरएस रावत ने चकराता विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय टावरा में तैनात सहायक शिक्षिका गीता चौहान को स्कूल से नदारद मिलने पर निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें उप शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) कार्यालय विकासनगर में संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

बीती 24 फरवरी को उप शिक्षा अधिकारी चकराता पूजा नेगी दानू ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान शिक्षिका विद्यालय से अनुपस्थित मिलीं। शिक्षिका ने उपस्थिति पंजिका में 24 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक के हस्ताक्षर पहले ही किए हुए थे। साथ ही भोजन पंजिका को भी 21 से 24 फरवरी 2023 के बीच नहीं भरा गया था।

इसके अलावा छात्रों को निशुल्क गणवेश का भी वितरण नहीं किया गया था। निरीक्षण में छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर भी न्यूनतम स्तर का मिला था। विद्यालय परिसर और कक्षाओं में साफ-सफाई भी ठीक नहीं मिली थी।

उत्तराखंड में हेली एंबुलेंस सेवा अप्रैल से शुरू होगी, चार धाम समेत समस्त दूरस्त क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ,

जिला शिक्षाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) आरएस रावत ने बताया कि किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खंड शिक्षाधिकारी विकासनगर को सौंपी जांच

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

खंड शिक्षाधिकारी विकासनगर वीपी सिंह को प्रकरण में जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें प्रकरण की निष्पक्ष रूप से जांच करते हुए और शिक्षिका का पक्ष सुनते और शिक्षिका को आरोप पत्र देकर तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

उमेश पाल हत्याकांड – घर में असलहे लेकर घुसे थे शूटर, कनपटी पर रख दी थी बंदूक