खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: गदरपुर क्षेत्र के भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष को घर में घुस कर गोली मार घायल कर दिया गया है. आनन फानन में परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां से उन्हें काशीपुर निजी अस्पताल में रेफर किया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू हो गई है.

गदरपुर में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चीमा को अज्ञात ने घर में घुसकर जानलेवा हमला फायर झोंक दिया. फायर की आवाज सुन परिजनों में हड़कंप मच गया. भाजपा नेता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक पीड़ित पक्ष से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें -  🏥 लालकुआं PHC का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बोले— “मरीज ज्यादा, डॉक्टर कम… रिक्त पद जल्द भरा जाएगा!” | Urban PHC का भी प्रस्ताव तैयार

ग्रामसभा मोतियापुर के ग्राम आजाद नगर निवासी, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चीमा रात अपने निवास पर सो रहे थे. देर रात लगभग 2:15 बजे अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुस कर जान से मारने की नीयत से जसवीर सिंह पर फायर झोंक दिया. जिससे जसवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि फायर की आवाज सुन कर परिवार में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी : अब हर माह की 5 तारीख तक 9.38 लाख लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से मिलेगी पेंशन

शोर होने पर आरोपी वहां से भाग निकला. परिवार के लोग जसवीर सिंह चीमा को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से डॉक्टरों उनकी हालत गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया. फिलहाल, जसवीर सिंह चीमा की हालत नाजुक बनी हुई है. काशीपुर के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें -  ⚠️ काठगोदाम में दो महीने पुराना दुष्कर्म मामला उजागर — 14 वर्षीय किशोरी से दरिंदगी, 16 वर्षीय आरोपी नाबालिग गिरफ्तार

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंच निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली है. उन्होंने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad