खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया। बच्ची के चीखने पर दौड़े क्षेत्र के लोगों ने न सिर्फ बच्ची को बचाया, बल्कि आरोपी को भी पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  14 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वाले खर्च-लेनदेन पर ध्यान दें, जानें अन्य राशियों का हाल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौला गेट टनकपुर रोड निवासी मोहम्मद वसीम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि दो सितंबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे उनकी 9 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, निर्मम हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी

तभी वहां एक युवक पहुंचा और उसे जबरन उठा कर ले जाने लगा। बच्ची चीखने लगी और उसकी आवाज सुनकर दौड़े क्षेत्र के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वार्ड 34 काठगोदाम निवासी नवीन आर्या बताया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।