खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया। बच्ची के चीखने पर दौड़े क्षेत्र के लोगों ने न सिर्फ बच्ची को बचाया, बल्कि आरोपी को भी पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  🚆 झटका! काठगोदाम–जम्मूतवी गरीब रथ ट्रेन आज रद्द, यात्रियों में निराशा 😟

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौला गेट टनकपुर रोड निवासी मोहम्मद वसीम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि दो सितंबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे उनकी 9 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी।

यह भी पढ़ें -  🛑 धामी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! अग्निवीरों को 10% आरक्षण, पुलिस से लेकर वन दरोगा तक खुलेंगे बड़े अवसर 🚨

तभी वहां एक युवक पहुंचा और उसे जबरन उठा कर ले जाने लगा। बच्ची चीखने लगी और उसकी आवाज सुनकर दौड़े क्षेत्र के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वार्ड 34 काठगोदाम निवासी नवीन आर्या बताया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।