खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के भगवानपुर ब्लॉक स्थित औरंगज़ेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा. यही नहीं देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में भी ऐसे ही कई क्षेत्रों के नाम बदलने की घोषणा की गई है. राज्य सरकार की तरफ से जन भावना और भारतीय संस्कृति के अनुरूप नए नाम रखे जाने का तर्क दिया गया है.

उत्तराखंड में धामी सरकार ने विभिन्न जिलों के क्षेत्र का नाम बदलने की घोषणा की है. यह सभी ऐसे इलाके हैं, जिनके नाम मुस्लिम समाज से जुड़े हैं और अब इन्हें नया नाम दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में बदलाव जन भावना और भारतीय संस्कृति के साथ विरासत के अनुरूप किया जा रहा है. इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

प्रदेश में हरिद्वार जिले के 8 क्षेत्रों के नाम बदले गए हैं. इसी तरह देहरादून जिले में भी चार इलाकों के नाम बदलने का फैसला लिया गया है. नैनीताल जिले में दो जगह के नाम बदले गए हैं, जबकि उधम सिंह नगर जिले में एक क्षेत्र का नाम बदल गया है.

  1. हरिद्वारके भगवानपुर ब्लॉक में औरंगज़ेबपुर को शिवाजी नगर, गाजीवाली को आर्य नगर, चांदपुर को ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट को मोहनपुर जट, खानपुर कुर्साली को अंबेडकर नगर, ईदरिशपुर को नंदपुर, खानपुर को श्री कृष्णापुरी, और अकबरपुर फाजलपुर को विजयनगर नाम दिया गया है.
  2. इसके अलावादेहरादून जिलेमें मियांवाला को रामजीवाला, पीरवाला को केसरी नगर, चांदपुर खुर्द को पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्लापुर को दक्षनगर नाम दिया गया है.
  3. नैनीताल जिलेमें नवाबी रोड को अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग को गुरु गोवलकर मार्ग नाम दिया गया है.
  4. वहींउधम सिंह नगर जिलेमें नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी को कौशल्या पुरी नाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad