breaking news
खबर शेयर करें -

राज्य स्थापना दिवस पर विशेष सत्र में हंगामा: बनभूलपुरा को ‘नर्क’ बताने पर भड़के सुमित हृदेश, बोले– ये हल्द्वानी का सम्मान है; बेहड़ ने भी दिया साथ

खबर:

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष विधानसभा सत्र के दौरान सदन में तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र को ‘नर्क’ कह कर संबोधित करने पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने कड़ा विरोध जताया और सदन में जोरदार प्रतिवाद किया।

यह भी पढ़ें -  Big breaking यहां कल रहेगा रूट डायवर्जन जाने क्या है प्लान,

सुमित हृदेश ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र हल्द्वानी की पहचान है, इसे किसी भी रूप में अपराध या ‘नर्क’ का प्रतीक बताना हल्द्वानी के लोगों का अपमान है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई हुई थी, वह रेलवे की संपत्ति थी, न कि वन विभाग की जमीन।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में तीन युवक अराजकता फैलाते गिरफ्तार, पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में किया चालान

इस बिंदु पर भी सदन में बहस तेज हो गई।विधायक तिलक राज बेहड़ ने सुमित हृदेश का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ अस्वीकार्य है।

उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सदन की गरिमा के अनुकूल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में भोटिया पड़ाव क्षेत्र में महिला ने सांदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या,

बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड, उत्तराखंडियों के लिए बनाया गया था, न कि किसी एजेंडे के तहत बसाए या बिठाए गए लोगों के लिए।

उनके इस वक्तव्य पर भी विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद सदन में कुछ देर तक शोरगुल का माहौल रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad