खबर शेयर करें -
  1. उत्तराखंड, बिन्दुखत्ता 

तराई पूर्वी वन प्रभाग के ड़ॉली रेंज अंतर्गत के अंतर्गत बौडखत्ता जमनिया बीट में लकड़ी बीनने जंगल में पहुंचे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया जिसमें ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।
भालू के हमले से जेलकैम्प शक्तिफार्म निवासी 36 वर्षीय प्रजीत मंडल पुत्र गौर मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल ग्रामीण का सितारगंज के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जेलकैंप निवासी प्रजीत मंडल गत शाम जंगल लकड़ी बीनने गया हुआ था कि इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भालू के हमले से जेलकैम्प शक्तिफार्म निवासी 36 वर्षीय प्रजीत मंडल पुत्र गौर मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल ग्रामीण का सितारगंज के अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने श्वेत क्रान्ति को बढावा देने हेतु दुग्ध विकास कार्यक्रमो को और अधिक सशक्त किये जाने की पर दिया जोर 
जेलकैंप निवासी प्रजीत मंडल गत शाम जंगल लकड़ी बीनने गया हुआ था कि इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

उक्त जानकारी देते हुए एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि भालू द्वारा शाम लगभग 4 बजे बौड़खत्ता अनुभाग में प्रजीत मन्डल पुत्र गौर मन्डल निवासी- जैल कैम्प नं० 2 शक्तिफार्म तहसील सितारगंज को भालू द्वारा घायल किया गया हैं, बौड़खत्ता अनुभाग के अनुभाग अधिकारी संदीप सूठां एंव स्टाफ द्वारा घायल को स्वास्थ्य केंद्र गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल सितारगंज मैं जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

ट्रक से कुचलकर मासूम की हुई दर्दनाक मौत, स्कूल जाते वक़्त हुआ हादसा