आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए लालकुआं नगर पंचायत सीट पर भाजपा से प्रेमनाथ पंडित को प्रत्याशी बनाने के बाद कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं
कांग्रेस पार्टी ने लाल कुआं के विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा की बहू स्मिता मिश्रा को प्रत्याशी बनाकर चुनाव में ट्विस्ट पैदा कर दिया है वही स्मिता मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
इधर हिमालय प्रहरी से वार्तालाप करते हुए पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने बताया कि एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही विकास करना जानती है तथा पिछले 10 सालों से लाल कुआं में कांग्रेस पार्टी ने विकास की गंगा बहाई है तथा इस बार भी जनता के आशीर्वाद से हम लाल कुआं को एक मॉडल रूप बनाने का प्रयास करेंगे