खबर शेयर करें -

आठ महीने की गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इलाज के लिए उसे हल्द्वानी के दो अस्पताल ले गए, लेकिन गर्भवती और गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को नहीं बचाया जा सका। परिजनों का आरोप है कि अस्पतालों में बेहतर उपचार न मिलने से महिला की मौत हुई है।

पहले प्राइवेट अस्पताल ले गए थे परिजन

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

पुलिस के मुताबिक पंतनगर की पंत विहार कॉलोनी निवासी अवनीस पांडे की 29 वर्षीय पत्नी स्वाति पांडे आठ महीने की गर्भवती थीं। उनके पति लुधियाना पंजाब में नौकरी करते हैं। स्वाति पंतनगर में मायके में रह रही थीं। परिजनों के मुताबिक गुरुवार शाम को स्वाति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया, जिस कारण उसे इलाज के लिए हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर स्थित निजी अस्पताल लाए।

यह भी पढ़ें -  🚨 ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बड़ी राहत! पूर्व अर्द्धसैनिकों और वीर नारियों को संपत्ति खरीद पर 25% छूट — सीएम धामी का बड़ा ऐलान 💥🏡🇮🇳

हालत गंभीर होने पर गर्भवती को यहां से रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पतालों में बेहतर इलाज मिलता तो बेटी की जान बच सकती थी। उसके इलाज में लापरवाही की गई है। इधर, कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी। हादसे के बाद परिवार सदमे में है।