खबर शेयर करें -
काशीपुर। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के चल रहे नर्सिंग होम पर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने महुआखेड़ा गंज स्थित एक नर्सिंग होम को सील किया। साथ ही नर्सिंग होम संचालक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
बीते दिनों सीएमओ को शिकायत मिली थी कि महुआखेड़ा गंज स्थित झंडा चौक के पास निशा जच्चा-बच्चा केंद्र संचालित होता है। शुक्रवार शाम एलडी भट्ट चिकित्सालय के डॉ अमरजीत सिंह साहनी ने टीम के साथ केंद्र पर छापामार कार्रवाई की।
जांच के दौरान पाया कि नर्सिंग होम संचालक के पास कोई डिग्री नहीं थी और न ही नर्सिंग होम का पंजीकरण कराया गया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर डिलीवरी से संबंधित सभी उपकरण मौजूद थे। टीम ने जांच के दौरान तमाम खामियां मिलने पर अस्पताल को सील कर 25 हजार रुपये जुर्माना का कार्रवाई लगाने की कार्रवाई की है।

You missed