रजत जयंती समारोह के लिए हल्द्वानी में यातायात डायवर्जन प्लान जारी, सीएम धामी होंगे पूर्व सैनिक सम्मेलन में शामिल
खबर:
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती-2025 के उपलक्ष्य में एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पूर्व सैनिक कल्याण समिति का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर 6 नवंबर को हल्द्वानी शहर में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी।
नैनीताल पुलिस द्वारा जारी रूट/डायवर्जन प्लान के मुताबिक, 6 नवंबर की सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक हल्द्वानी शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के छोटे-बड़े मालवाहक व गैर-आवश्यक सेवा वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पर्वतीय क्षेत्रों, लालकुआं, रुद्रपुर, रामनगर, बरेली रोड और चोरगलिया की दिशा से हल्द्वानी आने-जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
पर्वतीय इलाकों से आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौलापार रोड की ओर डायवर्ट होंगे, जबकि शहर से बाहर जाने वाले भारी वाहन लालडॉट तिराहा या पनचक्की मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
रोडवेज और सिडकुल बसों के लिए भी विशेष रूट तय किए गए हैं, ताकि सामान्य यातायात बाधित न हो।
नैनीताल पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास जीरो जोन बनाया गया है— कुल्यालपुरा चौराहा, तिकोनिया, पानी की टंकी तिराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा और महारानी होटल से कैनाल रोड तक किसी भी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी।
सम्मेलन में आने वाली बसों और निजी वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है।
रामपुर रोड से आने वाली बसें आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी क्षेत्र व गणपति बैंक्वेट के पास पार्क की जाएंगी।
बरेली रोड की बसें डिग्री कॉलेज गेट पर यात्रियों को उतारकर ठंडी सड़क के पीछे पार्क होंगी।
कालाढूंगी व चोरगलिया रूट की बसों को भी अलग-अलग पार्किंग स्थलों में नियत किया गया है।पूर्व सैनिकों के वाहन एमबी डिग्री कॉलेज, शिव सुंदरम बैंक्वेट हॉल तसे ही ठंडी सड़क में पार्क होंगे, जबकि दोपहिया वाहनों के लिए एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड, खालसा इंटर कॉलेज ग्राउंड और ठंडी सड़क क्षेत्र आरक्षित रहेगा।
नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग दें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर अनावश्यक जाम से बचें।


