हल्द्वानी (अग्रसर भारत ब्यूरो)
आगामी 11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित ‘उत्तराखंड बंद’ के आह्वान को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड पर है। प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा घेरा तैयार किया है।
शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार, लेकिन कानून हाथ में लेने पर होगी कार्रवाई
कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (IG) रिद्धिम अग्रवाल ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक और संगठन को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन इसकी आड़ में किसी भी प्रकार की अराजकता या कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात
आम जनमानस की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि मुख्य बाजारों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने व्यापारियों, वाहन चालकों और आम नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
आईजी कुमाऊँ ने जनता से विशेष अपील करते हुए कहा है कि:
- किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट या अफवाह सोशल मीडिया पर न फैलाएं।
- कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य से बचें।
- व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आवागमन में बाधा डालने वालों के विरुद्ध सख्ती बरती जाएगी।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस प्रशासन ने सभी संगठनों और नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग मांगा है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस बल मुस्तैद है और उपद्रवियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


