breaking news
खबर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड को नशे की गर्त में धकेलने वाले नशा तस्करों के लगातार चल रहे सक्रिय प्रयासों के बावजूद, नैनीताल पुलिस और लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीमों ने पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों पर बड़ी सफलता हासिल की है।

 

दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में SOG और लालकुआं पुलिस ने लालकुआं के अवंतिका पुल उत्तरी छोर के पास सेन्ट्रो कार से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को कुल 350 नशीले इंजेक्शन (175 Buprenorphin और 175 Avil vial) के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -  छोटी दीपावली की रात पशुपालक पर टूटा कहर, जहरीले चारे से चार दुधारू पशुओं की मौत

 

अभियुक्तों में सकलेन पुत्र अब्दुल खालिद, मौ. फरमान पुत्र एजाज अहमद, और मौ. कैफ पुत्र सरताज शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना इलाकों के निवासी हैं।गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि ये नशीले इंजेक्शन बरेली के हर्षित निवासी से खरीदे गए थे, जिसके खिलाफ भी आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  🙏 संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के लिए हर धर्म की दुआ 🤲🕉️ | कलियर दरगाह में मुस्लिम समाज ने मांगी लंबी उम्र की अर्जी 🌹 | देशभर में भक्त कर रहे प्रार्थना

आरोपितों को कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा, SOG प्रभारी राजेश जोशी, तथा कई अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे, जिन्होंने इस अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें -  🚨 होमगार्ड जवान की सूझबूझ से साइबर ठगों को बड़ा झटका 💥 | खाते में आए 8 लाख, तुरंत निकालकर बचाई रकम 💰 | हल्द्वानी में साइबर फ्रॉड की नई वारदात 😱

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहते हैं कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि युवाओं को नशामुक्त किया जा सके और क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा सके।

 

यह खबर स्थानीय प्रशासन की सक्रियता और नशा विरोधी सतत अभियान की गवाही है, जो उत्तराखंड में नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को दर्शाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad