खबर शेयर करें -

निकटवर्ती क्षेत्र गौलापार में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

खेड़ा की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों की बाइक सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे 32 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र स्व. बहादुर सिंह निवासी हाल बागजाला, मूल निवासी पाटी, चम्पावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उनके साथी हल्द्वानी निवासी पुष्कर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  🚨 🔴 BREAKING | Haldwani Violence Update: “WhatsApp अफवाह बनी दंगे की चिंगारी!” — मंदिर के पास मिले अवशेष से मचा हड़कंप, CCTV ने खोला पूरा राज 😱📹

आसपास के लोगों की मदद से दोनों को तत्काल बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनोज सिंह को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर हालत को देखते हुए पुष्कर सिंह को बेस से डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें -  🔥 BREAKING NEWS: "हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई! भीड़ उपद्रव केस में चौकी प्रभारी निलंबित — जांच रिपोर्ट में खुली लापरवाही!" 🚨

मृतक मनोज सिंह हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र में स्थित एक होटल में कारीगर के रूप में कार्यरत था। घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है। वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है।

एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया बाइक की रफ्तार तेज होने को वजह माना जा रहा है, हालांकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  🚨 BIG UPDATE | उत्तराखंड विकास मिशन शुरू: हर ब्लॉक में बनेगा “स्पिरिचुअल विलेज” 🌄 | हर जिले में होगा “राजकीय मेला” 🎪 — CM धामी ने दिए बड़े निर्देश!

गौलापार क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के चलते खतरा लगातार बना हुआ है, जिस पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad