खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 109 पर हल्दूचौड़ सोयाबीन फैक्ट्री के पास एक गोवंश से टकराकर बाइक सवार दो युवक चोटिल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  14 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वाले खर्च-लेनदेन पर ध्यान दें, जानें अन्य राशियों का हाल

दोनों युवक मोटरसाइकिल संख्या UK 06 BJ- 9221 द्वारा हल्दूचौड़ से लालकुआं की ओर आ रहे थे कि अचानक सोयाबीन फैक्ट्री के पास नेशनल हाईवे 109 पर बाइक सवार युवक गोवंश से टकरा गए।जिसमें लवि नेगी पुत्र आनंद नेगी उम्र 18 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है तो वहीं हिमांशु रावत S/O तारा रावत निवासी पुराना बिंदूखेड़ा बिंदुखत्ता के पैर में चोट आई है।वही घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से युवकों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भिजवाया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी मेले की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चो की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मोहा मन