खबर शेयर करें -

हल्दुआ में रोडवेज बसों की चेकिंग कर रही सहायक यातायात निरीक्षक का बाइक सवार ने बैग लूट लिया। बैग लूटने की सूचना पर पुलिस ने दो घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। 

पीरूमदारा क्षेत्र के हल्दुआ में रोडवेज बसों की चेकिंग कर रही सहायक यातायात निरीक्षक का बाइक सवार ने बैग लूट लिया। बैग लूटने की सूचना पर पुलिस ने दो घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, जाम की सड़क

पीरूमदारा चौकी प्रभारी राजेश जोशी ने बताया कि रामनगर डिपो की सहायक यातायात निरीक्षक विद्या जोशी पत्नी स्व. गोपाल दत्त जोशी निवासी जस्सागांजा पीरूमदारा क्षेत्र के हल्दुआ में रविवार को चेकिंग कर रही थी। सहायक यातायात निरीक्षक के कंधे में बैग था। इस बीच अचानक पहुंचा बाइक सवार उनका बैग लूटकर फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। बैग में सहायक यातायात निरीक्षक का मोबाइल था जिसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस न दो घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान त्रिलोक सिंह निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक के रूप में हुई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।