खबर शेयर करें -

📌 मुख्य बातें (Highlights)

  • 📍 तीनपानी गौरापड़ाव और वनभूलपुरा में अलग-अलग बाइक चोरी की घटनाएं

  • मंदिर के पास खड़ी बाइक पर चोरों का हाथ साफ

  • 🏠 घर के बाहर से भी बाइक गायब

  • 🚔 एफआईआर दर्ज, पुलिस ने जांच तेज की

  • ⚠️ इलाके में बाइक चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका


📰 चोरी की पहली वारदात – गौरापड़ाव में मंदिर के पास से बाइक गायब

हल्द्वानी के तीनपानी गौरापड़ाव निवासी राजेंद्र सिंह चन्याल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बाइक, जो उनके छोटे भाई के नाम पर पंजीकृत थी, 22 जुलाई को पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

🚨 दूसरी वारदात – वनभूलपुरा में घर के बाहर से चोरी

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हसरत अली शाह की बाइक भी 10 जुलाई को उनके घर के बाहर से चोरी हो गई।
दोनों घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें -  ​🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल-भवाली रोड पर विवादित धार्मिक स्थल का सच आया सामने! आज़ादी से भी पुरानी निकली जामा मस्जिद, पर 43 नाली जमीन पर अवैध कब्जे का संदेह

👮 पुलिस की जांच और अलर्ट

एसओ सुशील जोशी ने बताया:

  • दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • संदिग्धों की तलाश जारी है।

  • स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और CCTV फुटेज उपलब्ध कराने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें -  ​🚨(big breking) DM के निर्देश पर SDM राहुल शाह का बड़ा एक्शन: जानिए बेसमेंट खुदान पर

⚠️ सावधान रहें – बाइक चोरी से बचने के लिए टिप्स

✅ हमेशा बाइक को लॉक करें और डबल लॉक सिस्टम का इस्तेमाल करें।
✅ रात में सुनसान जगह पर बाइक न खड़ी करें।
✅ गली या मोहल्ले में CCTV कैमरा लगवाएं।
✅ पब्लिक पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor