लालकुआं: खूनी रंजिश में बदला ‘मदरसन’ का कैंपस, बस चालक पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला; सिर फटा, हालत गंभीर
लालकुआं/बिंदुखत्ता (अग्रसर भारत न्यूज)।
मोतीनगर स्थित नामचीन मदरसन कंपनी के गेट पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कंपनी के ही कुछ श्रमिकों ने एक बस चालक को घेरकर उन पर मौत का तांडव रचा। मामूली कहासुनी ने इतनी खूनी रंजिश का रूप ले लिया कि हमलावरों ने ईंट, पत्थरों और डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर बस चालक को लहूलुहान कर मरणासन्न कर दिया।
ड्यूटी पर तैनात चालक को बनाया निशाना
जानकारी के मुताबिक, बिंदुखत्ता के पश्चिमी राजीव नगर (घोड़ानाला) निवासी तेज सिंह, जो मदरसन कंपनी में बस चालक के रूप में कार्यरत हैं, मंगलवार को अपनी ड्यूटी के अनुसार कर्मचारियों को लेने कंपनी पहुंचे थे। तभी आरोपी श्रमिक भास्कर पाण्डेय ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर अचानक हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना भीषण था कि तेज सिंह के सिर पर गंभीर वार किए गए, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
अस्पताल में जिंदगी की जंग: सिर और मुँह पर आए गहरे टाँके
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल चालक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। हमले की बर्बरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चिकित्सकों को चालक के सिर में 6 और मुँह में 3 टाँके लगाने पड़े हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है।
वजह: एक रात पहले की मामूली बहस बनी ‘काल’
घायल की पत्नी तारा देवी ने बताया कि इस खौफनाक वारदात की नींव एक रात पहले ही पड़ गई थी। शिफ्ट छोड़ते समय तेज सिंह और आरोपी भास्कर पाण्डेय के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। आरोपी ने इसी बात को दिल में रखकर पूरी योजना के साथ अगले दिन इस जानलेवा वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की रडार पर आरोपी: पूछताछ जारी
घटना के संबंध में घायल के भाई देवेंद्र सिंह ने हल्दूचौड़ चौकी में नामजद तहरीर दी है। इस मामले में चौकी इंचार्ज शंकर नयाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है और दोषियों को जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।


