लालकुआं – ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आवारा जानवरों का इतना आतंक है कि ग्रामीण इस बात से परेशान है कि इन आवारा जानवरों से अपनी फसल को बचाए या खुद को।
ताजा मामला रविवार सुबह का है जब लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता के पूर्वी राजीव नगर घोड़ानाला का है। जहां 67 वर्षीय पुष्पा जोशी पत्नी बालादत्त जोशी सुबह 7 :40 पर घर का गेट खोलकर बाहर आ ही रही थी कि अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। इससे पहले की 67 वर्षीय पुष्पा जोशी को समझ पाती आवारा जानवर द्वारा उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया उनकी रीड की हड्डी पर भी चोट पहुंचा दी गई।
आनन फानन में महिला के परिवारजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां गंभीर अवस्था में उन्हें भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग महिला के पुत्र धीरज ने बताया कि उनकी माता के रीड की हड्डी में भी चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।