खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता राजीव नगर प्रथम के तत्वाधान में आयोजित की जा रही रामलीला के छटी रात्रि की रामलीला में शूर्पनखा के शानदार अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया ।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड: चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी में धमाका, घर जलकर हुआ राख – श्रीमद्भागवत गीता रही सुरक्षित! 🙏⚡

लोगों का कहना है बिन्दुखत्ता की रामलीलाओं के इतिहास में इतनी भीड़ आज ही देखने को मिली राजीव नगर में अभूत पूर्व दर्शकों ने सभी रिकॉर्ड तोड़े

लगभग 2500 से 3000 दर्शक शूर्पनखा नाशिका छेदन की लीला के साक्षी बनें दशकों ने एक टक होकर शूर्पनखा के अभिनय को देखा और तालियों से स्वागत करते हुऐ सूर्पनखा के पात्र का उत्साह वर्धन किया जिन्होंने सूर्पनखा का अभिनय किया वह संजय गाड़िया बागेश्वर से यहां पहुंच अपनी कला का जादू बिखेरते हुए दिखे साथ ही खूब तारीफ बटोरी