खबर शेयर करें -

लालकुआं : हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के चलते क्षेत्र में धारा 144 के प्रभावी होने से बिन्दुखत्ता संघर्ष समिति ने फिलहाल 11 फरवरी को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है, समिति द्वारा अब 21 फरवरी को बिन्दुखत्ता राजस्व गांव बनाने व गौलानदी में तटबंध निर्माण कार्य करने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लालकुआं में विशाल प्रदशन किया जाएगा।
जिला प्रशासन से हुई वार्ता के बाद बिन्दुखत्ता संघर्ष समिति के संयोजक कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी व अध्यक्ष कुंदन सिंह मेहता ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बनभूलपुरा की घटना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में धारा 144 लागू कर देने से समिति द्वारा 11 फरवरी रविवार का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। और अब उक्त धरना प्रदर्शन 21 फरवरी को किया जाएगा। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड