खबर शेयर करें -

लालकुआं। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बिंदुखत्ता की बेटी ममता तिवारी ने उत्तराखंड के राज्यपाल को राखी बांधकर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। एक्स्पोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिंदुखत्ता की छात्रा ममता तिवारी ने प्रदेशभर से चुनी गई 12 स्काउट-गाइड्स में शामिल होकर राजभवन, देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के हाथों में रक्षा सूत्र बांधा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद: भाजपा की दीपा दरम्वाल के सामने कांग्रेस ने , जानिए

यह विशेष अवसर हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा 9 अगस्त को आयोजित किया गया, जिसमें लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम, नैनीताल, ऋषिकेश और हरिद्वार से चयनित गाइड्स ने भाग लिया। बच्चों का नेतृत्व हिमांशु सक्सेना (प्रादेशिक संगठन आयुक्त) एवं अल्का मिश्रा (सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर) ने किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: 6 दिन बाद मासूम का सिर और हाथ बरामद, तांत्रिक क्रिया की आशंका

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सभी स्काउट-गाइड्स को सम्मानित करते हुए कहा, “आज मुझे गर्व है कि हमारे देश के युवा देशभक्ति, अनुशासन और सेवा भावना से प्रेरित होकर आगे बढ़ रहे हैं। स्काउटिंग युवा पीढ़ी में अनुशासन और राष्ट्र सेवा का संस्कार देती है।”

ममता तिवारी ने ‘कोमल पद’ उत्तीर्ण कर लालकुआं क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चंपावत: मां बाराही धाम बग्वाल में 7 मिनट के पारंपरिक पत्थर की बग्वाल में 100 से अधिक श्रद्धालु घायल, 50 हजार बने साक्षी

(फोटो कैप्शन: राज्यपाल गुरमीत सिंह को रक्षा सूत्र बांधने के बाद स्काउट-गाइड्स संग ममता तिवारी)