शुक्रवार को शांतिपुरी नंबर एक निवासी राजेंद्र सिंह ठठोला के घर में एक विशालकाय विशालकाय करैत प्रजाति का सांप घुस गया, जिसपर उन्होंने इसकी सूचना शांतिपुरी निवासी सोनू कार्की को दी, मौके पर पहुंचे सोनू ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया
हल्द्वानी – कार के अंदर मिली युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप
शुक्रवार को शांतिपुरी नंबर एक निवासी राजेंद्र सिंह ठठोला के घर में एक विशालकाय विशालकाय करैत प्रजाति का सांप घुस गया, जिसपर उन्होंने इसकी सूचना शांतिपुरी निवासी सोनू कार्की को दी, मौके पर पहुंचे सोनू ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया, जिसपर ग्रामीण ने उनका आभार जताया।
सोनू ने बताया की करैत सांप का जहर काफी तेज होता है, जिसके काटने के बाद इंसान का बचना मुश्किल है।
बरसात के दिनों सांप का बिल से बाहर निकलना आम बात है, ऐसे में अगर बिंदुखत्ता से शांतिपुरी तक किसी के घर में सांप निकल जाए और शांतिपुरी निवासी सोनू कार्की तत्काल मौके पर पहुंच जाते है, और सांप को पकड़ के जंगल में छोड़ देते है। सोनू अभी तक करैत, रसल वाइपर, अजगर, घोड़ा पछाड़, वाटर स्नैक, इंडियन कोबरा समेत तमाम प्रजातियों के सात सौ सांप और चार मगरमच्छ भी पकड़ चुके है, उनके द्वारा सबसे अधिक एक दिन में 11 सांप पकड़े गए, सबसे बड़ी बात है की वह यह सब बिना किसी शुल्क के करते है।