बस स्टैंड पर कार सवार पांच दोस्तों ने वेज बताकर नॉनवेज बिरयानी देने पर हंगामा कर दिया। कार सवार युवकों ने विक्रेता के साथ धक्कामुक्की की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और बिरयानी विक्रेता को हिरासत में ले लिया।
कार सवार युवक हरिद्वार से गंगा स्नान कर हरियाणा लौट रहे थे।
रविवार को हरियाणा के जिला पानीपत के गांव समालखा निवासी अनुज पुत्र सुरेंद्र अपने अन्य चार दोस्तों के साथ हरिद्वार से लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे वे कांधला में बस स्टैंड पर रुके। वहां पर उन्हें खाने का सामान खरीदना था। इस दौरान एक रेहडे़ पर वेज बिरयानी का फ्लैक्स लगा देखकर उन्होंने बिरयानी विक्रेता तनवीर से पूछा कि बिरयानी वेज है या नॉनवेज, तो उसने वेज बिरयानी बताई।
इसके बाद पांचों युवकों ने बिरयानी विक्रेता को वेज बिरयानी देने को कहा। एक युवक को शक होने पर उसने तनवीर से बिरयानी खोलकर दिखाने के लिए कहा। बिरयानी का भगोना खोलकर देखा तो उसमें चिकन दिखाई दिया। इसे लेकर युवकों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि युवकों ने बिरयानी विक्रेता के साथ धक्कामुक्की की। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान अनुज त्यागी ने डायल 112 पर शिकायत की। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के साथ ही लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने आरोपी तनवीर के रेहडे़ को उसकी दुकान में खड़ा कराया और उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। इसके बाद कार सवार युवक हरियाणा के लिए रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।