खबर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के 16 जिलों की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। संगठन ने जिलों में टीम को मजबूत करने के लिए उपाध्यक्ष, महामंत्री, जिलामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, सह-कार्यालय मंत्री, मीडिया संयोजक, आईटी संयोजक, सोशल मीडिया संयोजक और सोशल मीडिया सह-संयोजक समेत कई पदों पर जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें -  💥 “धामी ने मांगे 17 हजार करोड़!” — दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड के विकास के लिए बड़ी पहल 🚀🏔️

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति से जिन जिलों की कार्यकारिणी घोषित की गई है, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऋषिकेश, रुड़की, चंपावत, अल्मोड़ा, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, देहरादून ग्रामीण, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून महानगर, रानीखेत, नैनीताल और कोटद्वार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

उन्होंने बताया कि चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी। वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा का इंतजार अभी भी बना हुआ है। माना जा रहा है कि अब प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान नवरात्र में किया जाएगा, क्योंकि सात सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं।