भाजयुमो प्रदेश मंत्री विपिन पांडेय को अनुशासनहीनता पर तत्काल पद से मुक्त, भाजपा ने सदस्यता भी रद्द की
खबर
नैनीताल, 10 सितंबर 2025
भारतीय जनता पार्टी, जो संगठन में अनुशासन के लिए जानी जाती है, ने आज संगठनात्मक ढांचे को मजबूत संदेश देने के लिए बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे को अनुशासनहीनता की गंभीर शिकायतों के चलते तत्काल प्रभाव से उनके पद से मुक्त कर दिया है। साथ ही, उनकी सक्रिय सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने स्पष्ट किया कि भाजपा संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी स्तर की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा की यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है कि संगठन में कोई भी पद हो, अनुशासन का उल्लंघन करने पर तत्काल सख्त कदम उठाया जाएगा।
पार्टी नेतृत्व को विपिन पांडे के खिलाफ लंबे समय से अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही थीं। इनकी गंभीरता को देखते हुए संगठन ने यह त्वरित कार्रवाई की है।
भाजपा के इस फैसले को प्रदेश स्तर पर सख्ती और संगठनात्मक शुद्धि के तौर पर देखा जा रहा है।





