खबर शेयर करें -

भाजपा के निष्कासित नेता कमल रावत को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर की शाम को रावत की गिरफ्तार हुई. 

भाजपा ने आरोपी को पार्टी से निकाल दिया था. 29 दिसंबर को रावत पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा. मुकदमा दर्ज होने के एक दिन बाद भाजपा ने कमल रावत के खिलाफ एक्शन लिया.

यह भी पढ़ें -  🚨🔥 BREAKING NEWS: उत्तराखंड में संस्कृत पुनर्जागरण! CM धामी बनाएंगे उच्चस्तरीय आयोग — किसानों ने दी ‘किसान पुत्र’ की उपाधि 🌾📚

पुलिस ने इस मामले में बताया है कि आरोपी को उत्तराखंड के चंपावत से 31 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी देर शाम को हुई. पुलिस अधिकारी योगेश उपाध्याय ने कहा कि रावत पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोप है कि 1 जनवरी को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी बनभूलपुरा अतिक्रमण केस: सुप्रीम कोर्ट ने आज की सुनवाई टाली, अब 9 दिसंबर को होगी! हाई-अलर्ट पर रहा पूरा इलाका 🏛️🚔

आरोपी के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट (POCSO) और संबंधित IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर को पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई. लेकिन कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हो सका.