खबर शेयर करें -

देहरादून। BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वो चर्चओं में आ गए हैं. खुद को पूर्व विधायक की पत्नी बताने वाली फिल्म अभिनेत्री ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मेरे पति पर ‘रखैलों’ के लिए पैसे है, मेरे लिए नहीं. जिस पर अब सुरेश राठौर ने फिल्म अभिनेत्री को साइको बताया है और कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

चल रहा तलाक का मामला

कुछ महीने पहले पूर्व विधायक का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें वीडियो में वह एक महिला के बाल संवारते नजर आ रहे थे. दूसरी जगह प्याज काटते हुए दिखाई दे रहे थे. जिस पर सुरेश राठौर का कहना था कि वीडियो में जो महिला दिख रही है, वह सहारनपुर की रहने वाली उर्मिला है. इनके पति से इनका तलाक का मामला चल रहा है. उनकी फिल्मों की अभिनेत्री है. यह वीडियो उनकी एक फिल्म का ही दृश्य है और फ़िल्मी दृश्य को ही तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

पत्नी होने का दावा

इसी बीच उर्मिला राठौर ने खुद को पूर्व विधायक की पत्नी होने का दावा कर सनसनी फैला दी. उसने बताया था कि मैं अभी अपने पति के साथ तलाक के मामले में कोर्ट में मुकदमा लड़ रही हूं. दो साल पहले मैं न्याय की तलाश में रविदास पीठ गई थी. जहां मेरी पहली मुलाकात सुरेश राठौर से हुई थी. उसने अपनी दिलचस्पी दिखाकर मेरे करीब आना शुरू कर दिया. वह मुझे अपने आश्रम और फिर महंगे होटलों में ले गया, जहां हमारे बीच संबंध बन गए. दावा यह भी है कि दो साल पहले दोनों छुट्टियां मनाने नेपाल गए थे और पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

खुद रिकॉर्ड किया वीडियो !

उर्मिला का कहना था कि हम दो साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं. वह हफ़्ते में तीन बार मेरे घर आता है और कई बार मेरे मुंबई वाले घर पर भी आ चुका है. देहरादून में उसका अलग घर है. जहां वह अक्सर आता-जाता रहता है. उक्त का कहना था उनके बालों में कंघी करने वाला वीडियो शूटिंग का नहीं. बल्कि खुद रिकॉर्ड किया गया था और सुरेश राठौर द्वारा उनके घर में खाना बनाने वाला वीडियो भी फिल्मी नहीं, असली था.