हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान सभी सीटों पर जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिसको लेकर क्षेत्रवासी अत्यधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं। तथा हर किसी मुकाबले के परिणाम जानने के लिए अत्यंत उत्सुक हैं। यहां हल्द्वानी की देवलचौड़ बंदोबस्ती हल्द्वानी तल्ली जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने एक तरफा मुकाबले में कांग्रेस समर्थित किरन नेगी को 4494 वोटों से पराजित किया हैं।
जिला पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल की पत्नी हैं दीपा दरम्वाल और कांग्रेस नेता कुंदन सिंह नेगी की धर्मपत्नी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी किरन नेगी के बीच मुकाबला चल रहा था, दीपा दरम्वाल को 9537 वोट पड़े, जबकि किरन नेगी को मात्र 543 वोटो पर संतोष करना पड़ा, इस प्रकार दीपा की 4494 मतों से शानदार जीत हुई। उक्त जीत के बाद दीपा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रमुख दावेदार भारतीय जनता पार्टी की ओर से बन चुकी है।



