खबर शेयर करें -

( ब्रेकिंग न्यूज़  ) : -पचास हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने आयी थी मुरादाबाद की एसओजी टीम।

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के रतपुरा का रहने वाला है अपराधी जफर, कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा ज़िला मुरादाबाद में खनन माफियाओं पर यूपी पुलिस ने की थी कार्यवाही।

यह भी पढ़ें -  📚 मंच से मंत्री से सवाल पूछना पड़ा भारी: चमोली के शिक्षक को नोटिस, विभाग ने मांगा जवाब

जिसमे ठाकुद्वारद्वारा एसडीएम और खनन अधिकारी के साथ मारपीट की गई थी जिसमे पुलिस ने करीब 150 खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था मुकदमा दर्ज।

यूपी पुलिस ठाकुरद्वारा द्वारा और एसओजी को सूचना मिली कि एक खनन माफिया जिस पर 50 हज़ार का इनाम है छुपा हुआ है उसी को लेकर की थी कार्यवाही।

यह भी पढ़ें -  🔴 अंकिता भंडारी हत्याकांड: दो साल बाद ट्रायल पूरा, 📅 30 मई को आएगा कोर्ट का फैसला ⚖️

कई मुकदमे मे वांछित था मुरादाबाद का इनामी बदमाश जफर उत्तर प्रदेश मे मुरादाबाद के कई इलाको मे जफर का आंतक।

एनएच 74 मे कुंडा थाने के सामने डेढ़ घंटे से लगा है जाम गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी पहुँचे मोके पर, जाम लगाने वालो को समझा रहे है नेता।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डा: मनचलों का गढ़, छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ीं, महिलाओं में दहशत 😟

अभी मौके पर स्थिति गम्भीर बनी हुई है परिवार वालो का कहना है कि उनकी हो गिरफ्तारी।