खबर शेयर करें -

पुलिस को ब्रह्मपुरी के ओशो गंगाधाम आश्रम और पांडव पत्थर के पास तीन लोगों के गंगा में बहने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ तीनों टीम मौके पर पहुंची।

फिर से पकडे गए 9 और नए नकलची, आयोग ने JE के बाद अब AE भर्ती परीक्षा भी की रद्द

मौजमस्ती के लिए राफ्ट पर सवार हो गंगा में उतरा राजस्थान के एक आईएएस का भाई ब्रह्मपुरी के पास गंगा में लापता हो गया। ढूंढने के लिए एसडीआरएफ के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी लगा दी गई। दूसरी ओर, तपोवन क्षेत्र के पांडव पत्थर के पास गंगा में नहाते समय दिल्ली का एक ट्रैवल एजेंट बह गया।

यह भी पढ़ें -  अगले तीन दिन में उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है मानसून, भारी बारिश की चेतावनी

ट्रैवल एजेंट अपने साथी के साथ गंगा में नहा रहा था। दोनों डूबने लगे तो उसके साथी को पांडव पत्थर के पास से जलपुलिस ने बचा लिया, लेकिन ट्रैवल एजेंट गंगा की लहरों में ओझल हो गया। पुलिस को ब्रह्मपुरी के ओशो गंगाधाम आश्रम और पांडव पत्थर के पास तीन लोगों के गंगा में बहने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ तीनों टीमें मौके पर पहुंचीं।

यह भी पढ़ें -  करंट लगने से बेटे की मौत, सदमे में आकर मां ने उठाया खौफनाक कदम

बृहस्पतिवार को हुए को हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा, नायब तहसीलदार निलंबित

मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि राजस्थान के जयपुर के बेनार गांव निवासी केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक हरीश कुमार मीणा (34) पुत्र रतनलाल मीणा अपने 14 सदस्यीय दल के साथ ऋषिकेश आए थे। वह राफ्टिंग के लिए शिवपुरी निकल गए। ब्रह्मपुरी में राफ्ट पर सवार हो सभी गंगा में उतर गए। हरीश तीसरी बार नदी में उतरे तो बाहर नहीं निकले। उनका लाइफ जैकेट और हेलमेट नदी में ऊपर आ गया। बताया कि जैकेट की क्लिप नहीं खुली थी। ऐसे में संभावना है कि वह जैैकेट के बीच से बाहर निकल गए। हरीश के भाई सुरेंद्र मीणा कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर हैं। वर्तमान में इनकी तैनाती पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के डीएम हैं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं: भरी दोपहरी घर से लाखों के जेवर साफ, हड़कंप

देवभूमि पर अवैध मजारों का संकट, सड़क और सरकारी जमीन पर अवैध मजारों का कब्जा,