खबर शेयर करें -

देवभूमि में दरिंदगी की हदें पार करने का एक अनोखा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है, यहां प्रतापपुर कालोनी निवासी संतोष ने अपनी दूसरी पत्नी केदल की हत्या कर शव नाले में गाड़ दिया।

उत्‍तराखंड के साढ़े पांच साल के इस बच्‍चे ने सबको किया हैरान, बना विश्व का सबसे कम उम्र का शतरंज खिलाड़ी

देवभूमि में दरिंदगी की हदें पार करने का एक अनोखा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है, यहां प्रतापपुर कालोनी निवासी संतोष ने अपनी दूसरी पत्नी केदल की हत्या कर शव नाले में गाड़ दिया। इसके बाद साली के साथ शादी कर ली। पहली पत्नी के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर गुरुवार देर रात शव बरामद कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार उसने पहली पत्नी को भी घर में जिंदा जला दिया था। लेकिन गवाह न होने के कारण बच निकला था।

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी मेले की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चो की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मोहा मन

ग्रामीणों के अनुसार संतोष इलेक्ट्रिकल मैकेनिक का काम करता है। उसने केदल को पहले भी प्रताड़ित किया था । गुप्तांग तक में राड से वार किया था। शिकायत पर जेल भेजा गया। रिहा होने पर उसने दो माह पूर्व उसकी हत्या करने के बाद शव पंतनगर थाना क्षेत्र में लेजाकर नाले में गाड़ दिया। उसके बाद केदल की छोटी बहन को बिहार से लाकर अपने साथ रख लिया। संतोष की पहली पत्नी के बेटे उदय ने केदल की हत्या की जानकारी गुरुवार शाम कोतवाली पुलिस को दी। जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने संतोष से पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या की बात स्वीकार ली।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : सेल्फी प्वाइंट में फोटो खींच कर राजस्व गांव मांग रहे है बिंदुखत्ता के लोग, उत्तरायणी मेलों में आकर्षण का केंद्र बन रहा सेल्फी प्वाइंट

प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने तहसीलदार जीसी त्रिपाठी की मौजूदगी में आनंदपुर अटरिया मार्ग स्थित नाले की खोदाई कराकर सड़ा-गला शव बरामद कर लिया। आज उसका पोस्टमार्टम कराया गया।

यह भी पढ़ें -  पिता की पहली बरसी पर बेटा-बेटी की मौत, हल्द्वानी से लौट रहे थे घर, परिवार में कोहराम

एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से मरीज की हुई मौत- परिजनों ने किया हंगामा