खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून के डोईवाला में सुरक्षाकर्मी से बड़ी चूक हो गई. ध्वज फहराने के कार्यक्रम के वक्त गलती से फायर हो गया. घटना में पीसीएस अधिकारी के पेट में गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गए. इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

उत्तराखंड के डोईवाला में एक बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई. गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराने का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान सुरक्षाकर्मी की बंदूक से गलती से फायर हो गया. गोली वहां खड़े वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी को लगी, जिससे वह घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.  इस घटना का वीडियो वहां लगे कैमरे में भी कैद हो गया. घटना के बाद शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित की गई है. घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया. हालांकि, गनीमत रही कि गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

घायल होने के बावजूद फहराया ध्वज

दरअसल, डोईवाला शुगर मिल में 75वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान ध्वजारोहण से ठीक पहले सुरक्षाकर्मी की बंदूक से गोली चल गई. अधिशासी निदेशक और वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप के पेट में गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

घटना होने के बावजूद भी उन्होंने ध्वज फहराया. साथ ही राष्ट्रगान के बाद संविधान की शपथ भी दिलाई. इसके बाद अधिक खून बहने और दर्द बढ़ने पर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया गया.

पुलिस बोली- अभी तक नहीं मिली तहरीर 

इसके बाद उन्होंने शाम तक अपने रूटीन काम किए. जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के वक्त सुरक्षाकर्मी की गोली चलने का यह घटनाक्रम वहां लगे कैमरे में कैद हो गया. यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  मामले में एसएसपी देहरादून ने कहा वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान में आया है. एसपी देहात लोकजीत सिंह ने आजतक को बताया कि घटना की जांच जारी है. हालांकि, अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर न आने पर पुलिस अपनी तरफ से मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी.

You missed