खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस विभाग में इन दिनों तबादला का दौर चल रहा है. एक बार कुमाऊं मंडल पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है.लंबे समय से एक जगह पर जमे दारोगा और सिपाहियों के तबादले हुए हैं. आईजी कुमाऊं ने मुख्यालय के आदेश के बाद जनपदों में सेवाकाल पूरा कर चुके 101 दरोगा और 221 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है.

यह भी पढ़ें -  ❄️ उत्तराखंड में ख़त्म होगा सूखी ठंड का दौर! 5 दिसंबर से बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के आसार 🌧️

साथ ही तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मियों को नवीन तैनाती स्थल में उपस्थित होकर आमद कराने के आदेश दिए हैं. आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने शुक्रवार को स्थानांतरण सूची जारी करते हुए कहा कि दरोगाओं और सिपाहियों के जनपदों में बदलाव किया है.

इसमें से 101 पुलिसकर्मी मैदान से लंबे समय बाद पहाड़ चढ़े हैं जबकि 118 ऐसे सिपाही और दरोगा हैं, जो पहाड़ से मैदान को आए हैं. आदेश के अनुसार उधम सिंह नगर से 40, नैनीताल जिले से 21, पिथौरागढ़ से 14, चम्पावत से 11, बागेश्वर से छह, अल्मोड़ा से नौ उप निरीक्षकों का तबादला अन्य जिलों में कर दिया है. इसके अलावा पुलिस के सिपाहियों में उधम सिंह नगर से 64, नैनीताल से 39, अल्मोड़ा से 11, पिथौरागढ़ से 57, चम्पावत से सात, बागेश्वर से 42 के तबादले किए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

बताया जा रहा है कि आगामी पंचायत चुनाव की वजह से भी स्थानांतरण हुआ है. आईजी का कहना है कि इन सभी को एक जिले में सेवाकाल का समय पूरा हो गया था. जिसके चलते इनका ट्रांसफर किया गया है. सभी को तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश दिये गये हैं.