खबर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. टिहरी गढ़वाल में तेज बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा में इतनी अधिक मात्रा में मलबा आ गया कि एक बस और ट्रक उसकी चपेट में आ गए हैं. दोनों वाहन मलबे में दबे हुए हैं.

टिहरी में बारिश का कहर: बस के अंदर मलबा भर गया है. बस ड्राइवर ने बताया कि हम गाड़ी के अंदर बैठे थे. तभी ऊपर गदेरे से पानी और मलबा एक साथ आ गया. हमें बस हटाने का समय तक नहीं मिला. देखते ही देखते बस मलबे की चपेट में आ गई. ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने बस निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन मलबा इतनी तेजी से आया कि वो अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके.

यह भी पढ़ें -  दादा के लिए पानी लेने गया पोता गंगनहर में डूबकर लापता, जियारत के लिए पिरान कलियर आए थे यूपी के दो भाई

बस और ट्रक मलबे में दबे: प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि नेशनल हाईवे के ऊपर हो रहे निर्माण कार्यों के कारण ये मलबा आया. लोगों ने कहा कि वो पहले भी ऊपर डाले गए मलबे को लेकर वो डीएम को जानकारी दे चुके थे. लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. लापरवाही दिखाने के कारण ये हादसा हो गया. बस और ट्रक मलबे में दब गए.

यह भी पढ़ें -  अजीब प्रेम की गजब कहानी, उत्तराखंड में जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ लिव-इन रिलेशनशिप में गए पति-पत्नी

थराली में भी बारिश ने मचाई थी तबाही: गौरतलब है कि बुधवार को भी उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हुई थी. उस बारिश ने गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कहर बरपाया था. चमोली जिले को थराली में बरसाती नाले में अचानक बहुत अधिक पानी आया और देखते ही देखते मलबे का ढेर लग गया था. उस मलबे में 10 से ज्यादा वाहन दब गए थे. इसी तरह पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में भयानक ओलावृष्टि हुई थी. ओलों से पेड़ों पर लगे फल और खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई थीं.