खबर शेयर करें -

चंपावत: टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के बाटनागाढ़ बरसाती नाले के मलबे की चपेट में आने से एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला व्यापारी चन्द्रपाल को टनकपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत मद से चार लाख का चैक सौंपा है.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

शुक्रवार को बाटनागाढ़ बरसाती नाले के मलवे की चपेट में आने से टनकपुर निवासी एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गयी. प्रशासन की टीम ने एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में घटना स्थल में रेस्क्यू अभियान चलाया. वहीं, रेस्क्यू के बाद डॉ मानवेन्द्र शुक्ला ने जांच के बाद व्यापारी को मृत घोषित कर दिया है. मृतक का टनकपुर के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. अस्पताल में प्रशासन द्वारा आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता का चेक दिया गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी एक बेटा और बेटी को बिलखता हुआ छोड़ गया है.

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 55 वर्षीय चंद्रपाल निवासी शारदा कालोनी टनकपुर जिला चम्पावत रोज की तरह ही आज भी नाश्ते और खाने का सामान लेकर मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में गया था. वापसी के दौरान बाटनागाढ़ में दलदल और लेंसस्लाइड से आए पत्थरों की चपेट में आ गया. जिससे उनकी मौत हो गई.