खबर शेयर करें -

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय को धमकी भरे फोन कॉल करने के मामले में आरोपी कर्नाटक की जेल में बंद गैंगस्टर जयेश पुजारी ने नया खुलासा किया है. जयेश पुजारी ने कहा है कि जेल अधिकारियों से बदला लेने के लिए उसने नितिन गडकरी के कार्यालय को फोन कॉल किए थे. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर में धमकी भरे कॉल करके एक गैंगस्टर ने सौ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. नितिन गडकरी के दफ्तर में फोन करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम के गैंग का सदस्य बताया था. बाद में ये जानकारी सामने आई थी नितिन गडकरी के दफ्तर को धमकी भरे कॉल कर्नाटक की जेल से किए गए थे.

अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. कर्नाटक के बलगावी की हिंडाल्गा जेल में बंद गैंगस्टर जयेश पुजारी ने ये स्वीकार किया है कि उसने ही नितिन गडकरी के कार्यालय को धमकी भरे फोन कॉल किए थे. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक जेल सूत्रों ने बताया है कि जयेश पुजारी ने जेल अधिकारियों से सख्ती बरतने और अधिक स्वतंत्रता नहीं देने का बदला लेने के लिए नितिन गडकरी के कार्यालय को धमकी भरे कॉल करने की जानकारी दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक जयेश पुजारी ने महाराष्ट्र पुलिस की सर्कल इंस्पेक्टर शिल्पा यमगर के नेतृत्व वाली टीम को बताया है कि उसने 14 जनवरी को तीन बार नागपुर स्थित नितिन गडकरी के कार्यालय को फोन किया था. उसने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग का बताया जो पाकिस्तान में छिपा है. जयेश पुजारी ने 100 करोड़ रुपये की फिरौती न मिलने पर नितिन गडकरी का पीछा कर बम से उड़ाने की धमकी दी थी.

महाराष्ट्र पुलिस ने ली कैदी सेल की तलाशी

जयेश पुजारी से पूछताछ के लिए जेल पहुंची महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर कैदी के सेल और आसपास के इलाकों की भी तलाशी ली. महाराष्ट्र पुलिस को तलाशी के दौरान एक डायरी मिली है जिसमें कई वीवीआईपी के फोन नंबर लिखे हैं. हालांकि, ये नंबर उसे कहां से और कैसे मिले, जयेश ने पुलिस टीम को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.

कर्नाटक सरकार ने दिए जांच के आदेश

कर्नाटक की जेल से केंद्रीय मंत्री को की गई धमकी भरी कॉल को लेकर सूबे की सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. राज्य सरकार के आदेश के बाद जेल प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. जेल प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों और अन्य स्टाफ को नोटिस जारी कर ये पूछा है कि जयेश तक मोबाइल फोन और सिम कार्ड कैसे पहुंचे.

ADGP को भी की थी धमकी भरी कॉल

बताया जा रहा है कि जयेश पुजारी की ओर से धमकी भरे फोन कॉल किए जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उस पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आलोक कुमार को इसी तरह के फोन कॉल करने के आरोप लग चुके हैं. एडीजीपी को धमकी भरे फोन कॉल के मामले की भी जांच अभी जारी है. इसी बीच अब नितिन गडकरी को धमकी का मामला सामने आ गया.

जेल से भी भाग निकला था जयेश पुजारी

बता दें कि कर्नाटक का गैंगस्टर जयेश पुजारी साल 2016 में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर जेल से भाग निकलने में भी सफल रहा था. नागपुर स्थित नितिन गडकरी के दफ्तर को 14 जनवरी के दिन 11.25 से 12.30 के बीच तीन धमकी भरी फोन कॉल्स आई थीं जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के घर और दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. महाराष्ट्र के नागपुर के धनतोली थाने में इसे लेकर केस दर्ज किया गया था.