breaking news
खबर शेयर करें -

लालकुआं ब्रेकिंग

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में लालकुआं से हल्द्वानी के बीच स्थित कटों पर सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आज दोपहर बाद हल्द्वानी की ओर से आ रही एक कार ने गोरापड़ाव कट पर हाथीख़ाल की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -  🚨 Breaking Cyber Crime! Uttarakhand Police ने फोड़ा 3.37 Crore का APK Cyber Fraud रैकेट 💻📱 | 4 राज्यों के 4 Cyber Thug गिरफ्तार!

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार महिला एवं पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें ऑटो में डालकर डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी भेजा।

यह भी पढ़ें -  🚨 BIG UPDATE | उत्तराखंड विकास मिशन शुरू: हर ब्लॉक में बनेगा “स्पिरिचुअल विलेज” 🌄 | हर जिले में होगा “राजकीय मेला” 🎪 — CM धामी ने दिए बड़े निर्देश!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैसे ही मोटरसाइकिल पर सवार महिला और पुरुष सड़क पर गिरे, प्रत्यक्षदर्शियों ने बिना देरी किए उन्हें अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की।

महिला की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना में उनकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें -  🔥 BREAKING NEWS: "हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई! भीड़ उपद्रव केस में चौकी प्रभारी निलंबित — जांच रिपोर्ट में खुली लापरवाही!" 🚨

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से गोरापड़ाव कट समेत अन्य कटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की मांग उठाई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad