रामपुर रोड के टांडा जंगल में मंगलवार रात तेज बारिश के बीच एक अनियंत्रित कार कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की फ्लीट से टकरा गई। दोनों कारों में सवार लोगों को हल्की चोट आई। पुलिस ने दोनों कारों को कोतवाली में खड़ा करा दिया है।
जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या मंगलवार रात रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रही थीं। जब उनकी फ्लीट टांडा बैरियर पार कर थोड़ा आगे पहुंची तो सामने से आ रही कार फ्लीट में घुस गई। मंत्री के वाहन चालक ने सूझबूझ से अपनी गाड़ी आगे बड़ा दी। इस बीच फ्लीट में पीछे चल रही कार की उस कार टक्कर हो गई जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मंत्री ने कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी रुकवाई और दोनों वाहनों से लोगों को बाहर निकाला। मंत्री की फ्लीट में चल रही कार में एक चालक, एक सिपाही और कुक था। वहीं दूसरी कार में एक चालक था, उसे भी सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हल्द्वानी ले आई। इस मामले में सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। किसी ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।