खबर शेयर करें -

तहरीर के आधार पर स्कूल प्रधानाचार्य मेट्रन समेत एक अन्य कर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीडीए फ्लैट कालकाजी दिल्ली निवासी अर्चना गौड़ ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कहा है कि उनका 10 वर्षीय बेटा नमन गौड़ शेरवुड कॉलेज में कक्षा छह का छात्र है।

कार्यकर्ताओं के दम पर बनी भाजपा विश्व की नंबर वन पार्टी : अजय भट्ट केंद्रीय मंत्री ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीत के अनुभव किए साझा

शहर के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज में अध्ययनरत कक्षा छह के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र की मां ने स्कूल की मेट्रन समेत अन्य लोगों पर बेटे से मारपीट करने समेत अन्य संगीन आरोप लगाए हैं।

महिला की ओर से तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर स्कूल प्रधानाचार्य, मेट्रन समेत एक अन्य कर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक डीडीए फ्लैट कालकाजी दिल्ली निवासी अर्चना गौड़ ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कहा है कि उनका 10 वर्षीय बेटा नमन गौड़ शेरवुड कॉलेज में कक्षा छह का छात्र है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

इसी वर्ष मार्च माह में बेटे का कॉलेज में एडमिशन कराया गया है। वह अपने पति के साथ शनिवार को स्कूल में आयोजित प्रोग्राम में सम्मिलित होने आए थे। स्कूल पहुंचने पर बेटे ने बताया कि प्रोग्राम से पूर्व मेट्रन रिचा पांडे ने उसे जमीन में घसीट घसीट कर थप्पड़ मारे और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

हल्द्वानी क्षेत्र में हत्या की कोशिश करने के आरोप में दो व्यक्तियों को हुई पांच-पांच साल की सजा

जब वह इस संबंध में मेट्रन से बात करने पहुंचे तो मेट्रन ने उनसे भी अभद्रता की। इसी बीच स्कूल का एक कर्मचारी भी वहां पहुँच उनसे अभद्रता करने लगा और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि मेट्रन उनके बेटे को अक्सर उसकी जान लेने की धमकियां देते रहती है।

जिस कारण उनका बेटा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। इस संबंध में जब उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य से मुलाकात करनी चाही तो लंबे इंतजार के बाद भी वह मिलने नहीं पहुंचे। जब वह बेटे के साथ कॉलेज से बाहर आने की कोशिश करने लगे तो कॉलेज स्टाफ ने गेट बंद कर दिया और उन्हें बाहर जाने से रोका गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

उन्होंने घटना की जानकारी 100 नंबर पर पुलिस को दी तब जाकर उन्हें कॉलेज गेट से बाहर आने दिया गया। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर स्कूल में मेट्रन रिचा पांडे, कर्मचारी मणि और प्रधानाचार्य अमनदीप संधू के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 341, और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई संदीप नेगी को सौंपी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हल्द्वानी क्षेत्र में हत्या की कोशिश करने के आरोप में दो व्यक्तियों को हुई पांच-पांच साल की सजा