खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। कक्षा 10 की छात्रा को आते-जाते प्रताड़ित करने के आरोपी की तलाश में पुलिस ने यूपी के बिलासपुर में डेरा डाल दिया है। आरोप था कि युवक को कई बार समझाने के बाद भी जब युवक ने अपनी हरकत नहीं बदली तो छात्रा के पिता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। जिसको लेकर एसएसपी ने भी अधीनस्थों को तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  🔥 देवरानी-जिठानी विवाद बना खूनी संघर्ष! लाठी-डंडे चले, चार घायल 😱

दूधियानगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी है, जो कि रुद्रपुर के एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है। उन्होंने बताया कि बेटी ने अवगत कराया कि साहूकार मोहल्ला थाना बिलासपुर यूपी निवासी 22 वर्षीय सजन नाम का एक युवक अक्सर उसे स्कूल आते-जाते परेशान करता है और डरा-धमकाकर गलत कार्य का दबाव बनाता है।

यह भी पढ़ें -  'ऑपरेशन कालनेमि' का शंखनाद कर बोले सीएम धामी, 'ढोंगियों सुधर जाओ, नहीं तो पुलिस आपका ऐसे करेगी द एंड'

जब इस संबंध में छात्रा के पिता ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो वह धमकी देते हुए अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिस पर शिकायती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कोतवाल को तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें -  कार सवार युवकों की दबंगई, दारोगा पर ताना तमंचा; गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बचे

कप्तान के आदेश होते ही पुलिस की एक टीम ने बिलासपुर में डेरा डाल दिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। उधर, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि रम्पुरा चौकी प्रभारी जीडी भट्ट को निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।