खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए कई घरों पर लाल निशान लगाए गए हैं. जिसके खिलाफ लोगों में अब आक्रोश देखा जा रहा है. शहर के राजपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा 100 से ज्यादा घरों में लाल निशान लगाए गए हैं. जिसके नाराज स्थानीय पार्षद प्रीति आर्य और कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम कार्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कहा कि वर्तमान प्रशासन हिटलर शाही पर उतर आया है और लोगों के घरों को तोड़ने के लिए चिन्हीकरण का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोग सालों से बिजली, पानी और हाउस टैक्स का बिल चुका रहे हैं. लेकिन अब प्रशासन उन्हें अतिक्रमण के नाम पर डरा रहा है, जो कि किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्दूचौड़ में दंपति की मौत मामले की जांच शुरू अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटके मिले – सूदखोरी के तनाव का शक? पुलिस ने कई एंगल से जांच तेज की 😲💔

स्थानीय लोगों का कहना है वे साल 1930 से यहां रह रहे हैं, और आज प्रशासन नहर और नाला चौड़ीकरण करने के नाम पर गरीब लोगों को कुचलने का प्रयास कर रहा है. पार्षद प्रीति आर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों को तोड़ने की कोशिश की तो बड़ा आंदोलन शुरू होगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

यह भी पढ़ें -  🟥 🟥दुबई के 900 करोड़ के ब्लूचिप घोटाले का मास्टरमाइंड पकड़ा गया! देहरादून में छिपा बैठा था—फूड डिलीवरी ने कर दी पोल 😳🚨

सीएम को भेजा ज्ञापन: इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजते हुए अपील की कि इस मामले को संज्ञान लेते हुए लोगों को राहत दी जाए. लोगों का कहना है कि जब से लोगों के घर में लाल निशान लगाए गए हैं, तब से लोग दहशत में हैं. उन्हें अपना आशियाना उजड़ने का डर सता रहा है.

अभी केवल नोटिस और आपत्तियों के निस्तारण का काम चल रहा है. फिलहाल अभी किसी प्रकार का कोई ध्वस्तीकरण नहीं होगा. पहले सर्वे होगा, फिर नोटिस देने के बाद उसका निस्तारीकरण होगा. उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. –गोपाल सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि, शहर में निकलने वाली देवखडी नाला पर बहुत से लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके चलते बरसात में नहर का पानी ओवरफ्लो होकर शहर में फैल जाता है. इसको देखते हुए नहर चौड़ीकरण का कार्य होना है. नहर पर बहुत से लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. आवश्यकता के अनुसार अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था भी की जानी है, उसे पर भी विचार किया जाएगा.